⚡ *ऊर्जांचल न्यूज़* ⚡
अशफाक खान/अजय गुप्ता
------------------------------------------
*24/04/2020*
*ऊर्जांचल न्यूज़ बैढ़न :* एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत दिनांक 23/04/2020 को परियोजना के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 35 नग हैण्डपपों के खनन एवं स्थापन हेतु डिपाजीट वर्क के अंतर्गत रुपये 32,95,317 का चेक चेक क्रमांक 02063102 यूनियन बैंक आफ इंडिया, शाखा–विंध्यनगर कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल), श्री देवाशीष सेन के कर कमलों द्वारा श्री एस एल धुर्वे, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रकीय खण्ड सिंगरौली (पीएचई) को सौंपा गया। इसके पूर्व भी 50 नग हैण्ड पम्प के खनन एवं स्थापन हेतु डिपाजीट वर्क के अंतर्गत रुपये 53 लाख का चेक दिनांक 23/07/2019 को कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रकीय खण्ड सिंगरौली (पीएचई) को प्रदान किया गया। पीएचई के द्वारा बताया गया कि अभी तक उक्त मद से 36 नग हैण्ड पम्प के खनन एवं स्थापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष हैण्ड पम्पों का खनन व स्थापन का कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
उक्त के साथ-साथ नवजीवन विहार सेक्टर-1 में नाली एवं कलवर्ट निर्माण हेतु रु. 1,09,19,655 का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है जिसका भुगतान चार किस्तों में नगर पालिक निगम सिंगरौली को डिपाजीट वर्क के तहत किया जाना है। उक्त नाली व कलवर्ट निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 30 लाख रुपये का भुगतान नगर पालिक निगम सिंगरौली के खाता संख्या : 452501010000750, यूनियन बैंक आफ इंडिया में दिनांक 20/04/2020 को इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सेवा (ईसीएस) के माध्यम से यूटीआर नंबर बैंक सीएमएस 1462118718 भेज दिया गया है। उक्त राशि की पेमेंट इन्वाइस दिनांक 23/04/2020 को कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) के कर कमलों द्वारा श्री वी पी उपाध्याय कार्यपालन यंत्री, नगर पालिक निगम सिंगरौली को सौंपा गया ।
*उक्त कार्यक्रम में एनटीपीसी की ओर से महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री उत्तम लाल, अपर महाप्रबंधक (मा.संसा) श्री स्नेहाशिष भट्टाचार्य एवं वरिष्ठ प्रबन्धक (मा.संसा.-सीएसआर) श्री अभिषेक मेहरा उपस्थित रहे।