⚡ *ऊर्जांचल न्यूज़* ⚡
अशफाक खान/अजय गुप्ता
------------------------------------------
18/04/2020
*ऊर्जांचल न्यूज़ सिंगरौली :* यातायात की LED वेन सिंगरौली जिले के विभिन्न गाँव और कस्बों मे जा-जाकर कर रही लोगों को कोरोना वायरस से अवेयर, दे रही घर पे रहने और सुरक्षित रहने का संदेश- अक्सर देखा गया है कि ट्रेफ़िक पुलिस सड़क पर सख्ती से वाहनों की चेकिंग करती है। यह चेकिंग कई दफा चालानी कार्यवाही के कारण, कई बार एमव्ही एक्ट का उल्लंघन की वजह से होती है, कई बार शराबियों की धरपकड़ तो कई बार अन्य विविध कारणों से।।
विदित है कि *पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकान्त विद्यार्थी* के मार्गदर्शन में सिंगरौली का यातायात विभाग वाहन चेकिंग के साथ-साथ हर दिन कुछ नया नवाचार करने का आदी है ट्रेफ़िक थाना द्वारा पिछ्ले कुछ समय में हर जगह, हर गली, मोहल्लों मे, कस्बों में, देहात में, शहर में, स्कूलों और कॉलेजों में लोगों को सड़क सुरक्षा से जागरूक करने के लिए व्यापक जन-अभियान चलाये गए हैं, लाखों लोगों को सड़क सुरक्षा से जागरूक भी किया गया है। वर्तमान में सड़क सुरक्षा से कई गुना ज्यादा खतरनाक कोरोना वायरस भयानक रूप धारण कर चुका है इस वायरस से सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है मानव सेवा के लिए यातायात पुलिस कोरोना जनजागरण में लग गई है। *प्रभारी ट्रेफ़िक अखिलेशपुरी गोस्वामी* के निर्देशन में समस्त ट्रेफ़िक विभाग व्यक्तिगत रूप से लोगो को अवेयर कर रहा है साथ ही LED वेन का उपयोग कोरोना अवेयरनेस के लिए किया जा रहा है।
24 मार्च से अब तक *ट्रेफ़िक सूबेदार अजयप्रताप सिंह व ट्रेफ़िक स्टाफ़* द्वारा एल.ई.डी. वेन को जिले में बेढन, विन्ध्यनगर, बरगवाँ, सासन, जयंत, खुटार, बन्धौरा, माडा, सरई, निगरी, गोरबी बस्ती, मोरबा, मुड़वानी बस्ती, गोभा, देवसर, गढवा, निगाही, नवानगर, बलियरी, गनियारी, दधीचूआ, चितरंगी में चलवाया गया है। विभिन्न क्षेत्रों में 50 से अधिक स्थानों पर LED प्रोजेक्टर द्वारा वीडियो फिल्म्स के माध्यम से लोगों को कोरोना के कहर, जागरूकता, सुरक्षा और बचाव, सोशल डिस्टेंसिंग, आइसोलेसन, 14 दिन के महत्ता, क्वारंटाईन, stay safe-stay home के अर्थ को समझाया है।
*आगामी समय में भी जब तक कि कोरोना वायरस से जनता को मुक्ति नही मिलती है तब तक ट्रेफ़िक पुलिस वरिष्ठ अधिकारीगण की मंशानुसार जनहित के लिए जिले के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में अवेयरनेस आदि कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।