कोतवाली पुलिस ने जेवरात चोरी करने वाला शातिर चोर को किया गिरफ्तार साथ ही जेवर को ठिकाने लगाने वाला सोनी भी गिरफ्तार।

⚡ *ऊर्जांचल न्यूज़* ⚡
अशफाक खान/अजय गुप्ता
------------------------------------------
*28/04/2020*


*ऊर्जांचल न्यूज़ (बैढ़न) :*  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में बैढ़न नगर निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय को बड़ी सफलता मिली जब एक शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाले सोनी को किया गिरफ्तार।


मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27/04/2020 को बिलौजी निवासी प्रदीप कुमार साह ने थाने आकर सूचना दी कि बीती दरमियानी रात में अज्ञात चोर द्वारा घर से चांदी के सिक्के, लैपटॉप व पान मसाला की सामग्री चुरा ली गई है। जिस पर थाना बैढ़न में अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 343/2020 धारा 457, 380 भा.द.वि. कायम कर अज्ञात चोर की तलाश की जाने लगी।


जिस पर बैढ़न नगर निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय द्वारा लॉक डाउन में हुई चोरी को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर सभी अपराधियों एवं संदिग्धों से पूछताछ की जाने लगी मगर चोर का कुछ पता नहीं चला।


बैढ़न नगर निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बिलौजी निवासी सुरेश कुमार शाह घटना दिनांक को घर के आसपास घूमता देखा गया था। जिस पर बैढ़न नगर निरीक्षक द्वारा शक के आधार पर *सुरेश कुमार साह पिता त्रिवेणी प्रसाद साह निवासी बिलौजी* को हिरासत में लेते हुए कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी सुरेश कुमार शाह द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया तथा आरोपी सुरेश के कब्जे से चोरी किया गया एचपी कंपनी का लैपटॉप, जेवरात 16 नग चांदी का सिक्का गुटखा पान मसाला सिगरेट आदि सामग्री जप्त की गई।


आरोपी सुरेश शाह द्वारा *12 नग चांदी के सिक्के राजेश कुमार सोनी पिता रामचरण सोनी निवासी बैढ़न रामलीला मैदान के पीछे* रहने वाले को बेच दिए जाने पर आरोपी राजेश कुमार सोनी के कब्जे से 12 नग चांदी का सिक्का बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।


*उपरोक्त कार्रवाई में बैढ़न नगर निरीक्षक अरूण कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मुकेश झारिया, प्रधान आरक्षक अरविंद द्विवेदी, दयानंद सिंह, आरक्षक पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह, महेश पटेल, दीपक शिवहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।