पानी के किल्लत से जूझ रही है कोतवाली के पीछे स्थित पुलिस कॉलोनी।

⚡ *ऊर्जांचल न्यूज़* ⚡
अशफाक खान/अजय गुप्ता
------------------------------------------
*18/04/2020*


*ऊर्जांचल न्यूज़ सिंगरौली :* जहां संपूर्ण सिंगरौली में लॉकडाउन चल रहा है वहीं पुलिस प्रशासन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। शहर के सड़कों, हर गलियों में मुस्तैद नजर आ रही है पुलिस। वहीं कोतवाली के पीछे स्थित पुलिस कॉलोनी में पुलिस का परिवार पानी की किल्लत से जूझ रहा है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 48 प्रधान आरक्षक व आरक्षक के परिवार निवास करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ लगभग 12 उपनिरीक्षक, सउपनिरीक्षक के परिवार भी रहते हैं।


हम आपको बताते चलें कि पुलिस के इतने बड़े कॉलोनी में मात्र एक ही टैंकर पानी ही आता है। जबकि और टैंकरों कि जरूरत है। पुलिसकर्मी जब अपनी ड्यूटी कर वापस कॉलोनी में थके हारे जाते हैं तो हाथ धोने का पानी भी नसीब नहीं होता है। अब ऐसे में पुलिसकर्मी क्या करें।


वहीं पुलिस वाले का कहना है कि नगर पालिक निगम को पुलिस कॉलोनी में कम से कम 2 और टैंकरों का व्यवस्था करना चाहिए।


*आयुक्त महोदय एक नजर इधर भी*


ऐसे में नगर पालिक निगम के आयुक्त महोदय को इन पुलिसकर्मियों के कॉलोनी में जल्द से जल्द दो और टैंकरों की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि पुलिस कॉलोनी में रहने वाले पुलिसकर्मी के परिवारों को पानी के कमी से निजात मिल सके तथा पुलिसकर्मी भी अपने कर्तव्य का पालन चुस्त-दुरुस्त तरीके से कर सके।