⚡ *ऊर्जांचल न्यूज़* ⚡
अशफाक खान/अजय गुप्ता
------------------------------------------
*01/05/2020*
*ऊर्जांचल न्यूज़ (बैढन) :* लॉक डाउन का पालन न करने वाले वाहन चालकों के ऊपर बैढ़न पुलिस ने की कार्रवाई 30 मोटरसाइकिल, 10 चार पहिया वाहन को किया जप्त।
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जहां जिले में धारा 144 लागू है वही लॉक डाउन भी किया गया है। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। नियम कानून को ताक पर रख कुछ लोग संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान बिना कारण बिना वजह सड़कों पर घूमते पाए जाने पर बैढ़न नगर निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी वाहनों को जप्त कर थाना में खड़ा करा दिया गया है।
*बैढ़न नगर निरीक्षक : अरुण कुमार पांडेय*
जो भी व्यक्ति बिना कारण बिना वजह यदि सड़कों पर पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।