मोबाइल दुकान में चोरी करने के नियत से घुसे चोर को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चोर के पास से 10 मोबाइल तथा 3000 रुपये नगदी बरामद।*


------------------------------------------
⚡ *ऊर्जांचल न्यूज़* ⚡
अशफाक खान/अजय गुप्ता
------------------------------------------
*03/05/2020*


*ऊर्जांचल न्यूज़ (बरगवां) :* मोबाइल दुकान में चोरी करने के नियत से घुसे चोर को बरगवां पुलिस ने धर दबोचा। लॉक डाउन के दौरान चोरी करने का फायदा उठाने की कोशिश चोर की हुई ना काम।


मोबाइल की दुकान में चोरी की नियत से घुसा चोर को बरगवां पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करते हुए चोर के पास से 10 नग मोबाइल एक पावर बैंक एवं नगदी 3000 रुपये बरामद किया गया। तथा उसी समय सौरभ मोबाइल के संचालक को बुलाकर दुकान खुलवा कर दिखाया गया तथा उसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 153/2020 धारा 457, 380 ता.हि. के तहत आरोपी बबलू (उर्फ) सुनील कुमार पनिका पिता रामकृपाल पनिका उम्र 19 वर्ष निवासी मनिहारी थाना बरगवां को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। बरगवां व्यापारीगणों द्वारा इस चोरी की कार्रवाई से बरगवां थाना प्रभारी तथा उनकी टीम की प्रशंसा व्यक्त की।


*उपरोक्त कार्रवाई में बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गस्त चेक अधिकारी सउपनिरीक्षक एल.एन. द्विवेदी, प्रधान आरक्षक संजीत सिंह, आरक्षक सुरेश सोनी, पंकज चतुर्वेदी की भूमिका रही।



Popular posts
फर्जी खाता खोलकर लाखों रुपये का घोटाला करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार।
Image
एनटीपीसी -विंध्याचल द्वारा सीएसआर के अंतर्गत परियोजना के आसपास के क्षेत्रों में हैंडपंप खनन एवं स्थापन व नाली तथा कलवर्ट निर्माण हेतु डिपाजीट वर्क के तहत किया गया राशि का भुगतान।
Image
कोतवाली पुलिस ने 10 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।
Image
कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम जमुआ में धड़ल्ले के साथ बेची जा रही है अवैध शराब।
Image